चक्रवाती तूफान दाना के चलते तीन जिलों में स्कूल बंद

चक्रवाती तूफान दाना के खतरे को देखते हुए, स्कूली शिक्षा विभाग ने पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसांवा जिलों के सभी स्कूलों को 25 अक्टूबर को बंद करने का आदेश जारी किया है। आदेश में बताया गया है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग, रांची ने भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी है। उपायुक्त, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के अनुरोध के आधार पर, इन तीनों जिलों में सभी प्रकार के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) और निजी स्कूलों में केजी से कक्षा 12 तक की सभी कक्षाएं 25 अक्टूबर को स्थगित रहेंगी।

Share Now

Leave a Reply