झारखंड सरकार ने भीषण गर्मी के चलते रविवार को आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल बंद की अवधि 21 जून तक बढ़ा दी। इस साल तीसरी बार गर्मी छुट्टी को बढ़ाया गया है। इससे पहले सरकार ने 11 जून और 14 जून को ग्रीष्मावकाश बढ़ाने की घोषणा की थी। प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के छात्रों के लिए 19 जून को स्कूल खुलने थे। हालांकि, कक्षा 09 से 12 के छात्रों को सुबह 07 बजे से 11 बजे तक स्कूलों में उपस्थित होना होगा।
मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां तीसरी बार बढ़ायी हैं। शिक्षा सचिव के हस्ताक्षर से आदेश भी जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के मुताबिक झारखंड में संचालित सभी कोटि के स्कूलों में क्लास केजी से आठवीं तक छुट्टी रहेगी।
आदेश में कहा गया है कि इस दौरान पढ़ाई में होने वाली क्षति की पूर्ति के लिए अलग से आदेश जारी किया जाएगा।
राज्य में बढ़ती गर्मी की वजह से यह आदेश जारी किया गया है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोई भी ऐसा जिला नहीं है, जिसका तापमान 40 डिग्री से कम है।