हज के लिए सऊदी अरब में उड़ानों की संख्या
बढ़ाई गई।
अमीरात एयरलाइन्स ने जेद्दा और मदीना के लिए रोज़ाना के विमानों की संख्या और उड़ानें बढ़ाने का फ़ैसला किया है. ये फ़ैसला हज-यात्रियों की बढ़ी हुई तादाद के कारण लिया गया है.
एमिरेट्स एयरलाइन जानकारी देते हुए कहा: हम हज के दौरान जेद्दा और मदीना के लिए अतिरिक्त उड़ानें जोड़ रहे हैं ताकि तीर्थयात्रियों के लिए मक्का के पवित्र शहर में जाने के लिए अधिक कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो सके।
दुबई स्थित यह एयरलाइन्स, जेद्दा के लिए 31 अतिरिक्त एयरलाइन्स शुरू कर रहा है. इसके साथ ही 23 जून से 23 जुलाई के बीच में मदीना के लिए उड़ानों को भी दोगुना कर दिया गया है.
We're adding extra flights to Jeddah and Medina during Hajj to ensure more connectivity for pilgrims making their way to the Holy City of Makkah. https://t.co/Spcem3GQNP pic.twitter.com/XGEXfBLSeO
— Emirates Airline (@emirates) June 22, 2022
एयरलाइन्स की ओर से यह फ़ैसला, उस आधिकारिक घोषणा के बाद लिया गया है जिसमें कहा गया था कि इस साल तीर्थ-यात्रियों की संख्या 10 लाख तक हो सकती है.
आमतौर पर दुनिया के इस सबसे बड़े धार्मिक आयोजन के लिए लाखों में लोग जुटते हैं. हालांकि साल 2019 में लगभग में करीब 25 लाख लोगों ने हज-यात्रा की थी. हालांकि 2020 में, अधिकारिक घोषणा के बाद सिर्फ़ हज़ार यात्रियों को ही हज करने की अनुमति मिली थी.