इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोच्चि में चल रहे IPL मिनी ऑक्शन में 24 साल के करन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपए देकर खरीदा। उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ थी यानी 9 गुना से ज्यादा कीमत मिली। पहले वे चेन्नई की टीम में थे ।
मुंबई इंडियंस ने कैमरून ग्रीन पर बड़ा दांव लगाया है. उन्होंने 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा.
IPL की 10 टीमों के पास 206.5 करोड़ रुपए हैं। इसमें से अब तक 10 प्लेयर्स पर 83 करोड़ खर्च हो चुके हैं। 87 प्लेयर्स खरीदे जाने हैं और 405 प्लेयर्स पर बोली लगेगी।
अजिंक्य रहाणे को चेन्नई सुपर किंग्स ने 50 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा.
मयंक अग्रवाल को सनराइजर्स हैदराबाद ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा.
हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा।
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था। उन्हें मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। वह सैम करन के बाद आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।