सड़क पर सलमान खान के हमशक्ल को रील बनाना पड़ा भारी, हुई गिरफ्तार ।
लखनऊ में पुलिस ने एक नकली सलमान खान को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक पर सार्वजनिक स्थान पर धारा 151 के तहत शांति भंग करने का मामला दर्ज किया है. नकली सलमान खान यानी आजम अंसार सड़कों पर वीडियो रील बनाया करता था. जिससे सड़कों पर काफी भीड़ लग जाती थी।
फिल्म अभिनेता सलमान खान की नकल करने के चक्कर में ठाकुरगंज पुलिस ने रविवार को एक युवक को दबोच लिया। आरोपी को थाने लाए जाने पर भी वह फिल्म अभिनेता की नकल उतारता रहा। जिस पर शांतिभंग करने की धारा में उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
Duplicate Salman Khan aka Azam Ansari detained after he was booked under sec 151 CrPC by Lucknow police. pic.twitter.com/DLuhkP9lXf
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) May 8, 2022
इसे पढ़ें-प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की फैमिली फोटो, दिखाई बेटी की पहली झलक, फैंस ने यूं लुटाया प्यार, देखे PIC
सलमान खान के साथ-साथ उनके डुप्लीकेट आजम अंसारी की भी लोकप्रियता कम नहीं है. सोशल मीडिया पर उसके काफी चाहने वाले हैं.
इसे सलमान खान का एक्टिंग करते हुए अक्सर लखनऊ की सड़कों और स्मारकों पर इंस्टाग्राम के लिए रील बनाते हुए देखा गया है. डुप्लीकेट सलमान खान अक्सर राह चलते बीच सड़क पर वीडियो रील बनाना शुरू कर देता था. यूट्यूब पर उनके 1.67 लाख फॉलोअर्स हैं. वहीं उसके व्यूज भी लाखों में हैं. हर वीडियो पर हजारों व्यू हैं.
इसे पढ़ें-अलर्ट: झारखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज,तबाही मचाने आ रहा है तूफान,इस दिन होगी बारिश
स्कूल के होस्टल में रह रही नाबालिग छात्रा के साथ प्रचार्य ने किया दुष्कर्म