मैहर में आंधी के कारण हवा में लटका रहा रोपवे, आधे घंटे तक फंसे रहे लोग

मैहर में आंधी के कारण हवा में लटका रहा रोपवे, आधे घंटे तक फंसे रहे लोग।

सतना के मैहर में दामोदर रोपवे प्रबंधन की लापरबाही से कई श्रद्धालु हवा में अटक गए। बता दें कि तूफान में भी रोपवे चल रहा था, जब हवा की रफ्तार बढ़ गई और लाइट चली गई तो अचानक बीच में ही रोपवे को रुक गया। करीब आधे घंटे तक रोपवे की ट्रॉलियां हवा में लटकती रहीं। श्रद्धालु रोपवे की ट्रॉलियों में हवा में लटके रहे। करीब 80 लोग हवा में अटक गए थे।

28 ट्रॉलियों में करीब 80 श्रद्धालुओं की सांस दो घंटे तक जिंदगी और मौत के बीच झूलती रही। दोपहर करीब 3 बजे आंधी और बारिश होने से ट्रॉलियों का संचालन बंद हो गया। यहां कुल 32 ट्रॉलियां हैं, जिनमें से 2-2 ट्रॉली हमेशा स्टेशन पर रहती हैं, जबकि बाकी ट्रॉलियां चलती रहती हैं। शाम करीब 5 बजे के करीब इन्हें सुरक्षित उतार लिया गया।

इसे पढ़ें-मालदीव में मस्ती करती दिखीं दिशा परमार, मोनोकिनी में दिखाया हॉट अवतार, देखें Video

Share Now

Leave a Reply