गुजरात विधानसभा चुनाव में रीवाबा जडेजा 50 हजार मतों से चल रही आगे,रविन्द्र जडेजा के साथ किया रोड शो

जामनगर उत्तर से बीजेपी उम्मीदवार रीवाबा जडेजा ने जामनगर में अपने पति और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के साथ रोड शो किया.

आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, वह आप उम्मीदवार करशनभाई करमूर से 50,456 मतों के अंतर से आगे चल रही हैं।

रिवाबा ने कहा कि लोग गुजरात में अपनी विकास यात्रा को भाजपा के साथ मिलकर ही आगे बढ़ाना चाहते हैं। साथ ही कहा कि ये साफ है कि गुजरात की जनता भाजपा के साथ थी और आगे भी रहेगी।

वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरी थीं. रीवाबा ने इस पर खुशी जाहिर की. वह मतगणना के शुरुआती चरण से ही बढ़त बनाए हुए थीं और अंत में उन्होंने अच्छे मार्जिन से जीत हासिल की.

रिवाबा जडेजा ने शुरुआत से अच्छी बढ़त बना ली थी. जब जामनगर नॉर्थ सीट पर उनकी जीत तय हो गई तो उन्होंने मतदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ‘जिन्होंने मुझे खुशी से उम्मीदवार के तौर पर स्वीकार किया, मेरे लिए काम किया और जनता तक पहुंचे, मैं उनका बहुत धन्यवाद देती हूं. ये केवल मेरी जीत नहीं, आप सभी की जीत है.’

Share Now

Leave a Reply