प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार बने रिटायर्ड IAS अधिकारी तरुण कपूर.
रिटायर्ड आईएएस अधिकारी तरुण कपूर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया है. 1987 बैच के आईएएस अधिकारी तरुण कपूर हिमाचल प्रदेश काडर के हैं. वे पेट्रोलियम सचिव भी रह चुके हैं.
Retd IAS officer Tarun Kapoor appointed advisor to Prime Minister @narendramodi . pic.twitter.com/CN4JlAP5jr
— All India Radio News (@airnewsalerts) May 2, 2022
कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री के सलाहकार के रूप में कपूर की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. तरुण कुमार की इस पद पर नियुक्त 2 साल की अवधि के लिए हुई है. वरिष्ठ नौकरशाह हरि रंजन राव और आतिश चंद्र को प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है.
कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने प्रधानमंत्री के सलाहकार के रूप में तरुण कपूर की नियुक्ति को मंज़ूरी दे दी है. उन्हें भारत सरकार के सचिव का दर्जा हासिल होगा.