Desk: टीवी जगत के लोकप्रिय धारावाहिक रामायण में रावण का किरदार निभा चुके एक्टर अरविंद त्रिवेदी का निधन हो गया। उन्होंने 82 साल की उम्र में अंतिम सांस ली, अरविंद त्रिवेदी ने रामानंद सागर की रामायण में रावण का किरदार निभाया था। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे, लेकिन बीती रात हार्ट अटैक आने के वजह से उनका देहांत हो गया।
रामायण में शानदार अभिनय करने वाले अरविंद त्रिवेदी के कई और किरदारों को भी खूब सराहा गया। उन्होंने टीवी धरावाहिक “विक्रम और बेताल” में भी काम किया था।