ईडी के 10 घंटे की पूछताछ के बाद रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन हुए गिरफ्तार

जमीन घोटाला मामले में ईडी ने रांची डीसी रहे आइएएस छवि रंजन से लगभग 10 घंटे पूछताछ की. वहीं जानकारी के अनुसार अधिकारी ने यह बताया कि झारखंड काडर के 2011 बैच के अधिकारी को ईडी की हिरासत में ले लिया गया है. आज उनके कागजात हेराफेरी से संबंधित कई सवाल किए गए हैं। सूत्रों की मानें तो जमीन कारोबारियों और आइएएस छवि रंजन के खाते के ट्रांजैक्शन के सबूत भी ईडी के हाथ लगे हैं।

वह गुरुवार को दिन के 11 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे और लंबी पूछताछ के बाद देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। 13 अप्रैल को भूमि घोटाला केस में हुई छापेमारी और इससे संबंधित 7 लोगों की गिरफ्तारी के बाद छवि रंजन पर ईडी का शिकंजा कसने लगा था। 13 अप्रैल को ईडी ने छवि रंजन के भी रांची और जमशेदपुर स्थित आवास पर छापेमारी की थी।

इस बीच, सूत्रों ने कहा कि उन्हें शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा और ईडी उनकी हिरासत का अनुरोध करेगी. सूत्रों ने कहा कि मामले के जांच अधिकारी ने धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत आईएएस अधिकारी का बयान दर्ज किया है. ईडी ने कथित अवैध भूमि सौदों में धन शोधन जांच के सिलसिले में रंजन से 24 अप्रैल को भी लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की थी.

Share Now

Leave a Reply