रांची की सिमरन गुप्ता दक्षिण की फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमा रही हैं। हाल ही में उनकी तेलुगू में आई फिल्म ‘अन्वेशी’ सुपरहिट रही। बचपन से ही अपने काम को पहचान कर इसमें करियर बना रहीं ।
सिमरन ने अपनी खुली आंखों से देखे उन सपनों को सच कर दिखाया है। रांची की बेटी ने तेलगू फिल्मों में नाम कमा लिया है। सिमरन गुप्ता साउथ फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमा रही हैं। उनके अभिनय की सराहना हो रही है। हाल ही में उनकी तेलगू में आई फिल्म ‘अन्वेशी’ सुपरहिट रही। बचपन से ही अपने काम को पहचान कर इसमें करियर बना रही सिमरन ने गुरुवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी एक्टिंग यात्रा के बारे में बताया। कहा , शुरू से ही डांस करना, गाना गाना, कैमरे के सामने पोज देना अच्छा लगता था।
बताया ही अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की एक्टिंग को देखकर वह उनकी उनके हाव-भाव की कॉपी करती थी. सिमरन ने कहा की उनकी माँ ने हमेशा उनका कामों को सराहा है और सपोर्ट किया. वह हर जगह मेरे साथ जाती थी. जिसके बाद उन्होंने अपनी साउथ फिल्मों में काम करने को लेकर कहा कि भाषा इसमें बाधा नहीं बनी.