रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल हुआ जारी, जानिए कितना होगा किराया

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटना से रांची दो ट्रायल रन के सफल समापन के बाद अपने उद्घाटन के लिए पूरी तरह तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से पहले पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस के दो सफल ट्रायल किए गए.

ट्रेन नंबर – 22350 रांची से पटना : रांची से शाम 4:15 बजे खुलेगी, बीआईटी मेसरा – शाम 4:35 बजे, बरकाकाना – शाम 5:30 बजे, हजारीबाग – शाम 6:30 बजे, कोडरमा-शाम 7:23 बजे, गया – शाम 8:45 बजे, पटना- शाम 10:05 बजे पहुंचेगी।

वहीं पटना से सुबह 7 बजे खुलेगी, गया- सुबह 8:25 बजे, कोडरमा- सुबह 9:35 बजे, हजारीबाग – सुबह 10:33 बजे, बरकाकाना- सुबह 11:35 बजे, बीआईटी मेसरा- दोपहर 12:20 बजे, रांची- दोपहर 1 बजे पहुंचेगी.

ये भी पढ़े-फाइव स्टार होटल में एक शख्स दो साल बीने बिल भरे लेता रहा मजे,नही चुकाया 58 लाख का बिल…

पटना से चेयर कार में रांची तक सफर करने के लिए यात्रियों को 886 रुपए देने होंगे। अगर यात्री कैंटरिंग की व्यवस्था लेते हैं तो उन्हें 359 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे। जबकि पटना से रांची एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए 1,760 रुपये फेयर देना होगा। कैटरिंग चार्ज 414 रुपए रखा गया है जो कि ऑप्शनल है। यानी अगर यात्रियों को सफर के दौरान कैटरिंग की भी व्यवस्था चाहिए तो उन्हें कुल 2,174 रुपए देने होंगे। जबकि जन शताब्दी में एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1,807 रुपए है।

रांची से पटना के लिए एक्जीक्यूटिव कोच का किराया 1,760 रुपए ही है, लेकिन, इसमें कैटरिंग का चार्ज 593 रुपया रखा गया है। यानी अगर यात्रियों को सफर के दौरान कैटरिंग की भी व्यवस्था चाहिए तो उन्हें कुल 2,353 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं चेयर कार के लिए 886 रुपए, कैटरिंग का 510 रुपए ऑप्शनल है। अगर यात्रियों को सफर के दौरान कैटरिंग की भी व्यवस्था चाहिए तो उन्हें कुल 1,396 रुपए देने होंगे।

सोनू सूद से फैंस ने कर दी iPhone 14 की मांग,एक्टर ने दिया ये जवाब

Share Now

Leave a Reply