रांची जगन्नाथपुर मेला आज से शुरु,ऐसी होगी पार्किंग व्यवस्था, इन जगहों पर वाहनों की नो एंट्री

राजधानी में मंगलवार को शुरू होनेवाले जगन्नाथपुर रथ मेले की तैयारी अंतिम चरण में है. मेला परिसर में सुरक्षा व्यवस्था संभालने के 700 पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि मेला परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह सीसीटीवी लगाए गए हैं।

वही राजधानी रांची जगन्नाथपुर मेले को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किए गए है, तिरिल मोड़ और शहीद मैदान की ओर से मौसीबाड़ी, गोलचक्कर तक सभी वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद किया गया है। प्रभाततारा तीन मुहानी से जगन्नानथपुर बाजार तक वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमा ने इससे संबंधित आदेश सोमवार को जारी कर दिया है। जिन वाहनों को हिनू, बिरसा चौक होते हुए रिंग रोड की ओर जाना है, वे बिरसा चौक से गोलचक्कर, फिर प्रभात तारा, तिरिल मोड़, नया सराय होते रिंग रोड जा सकेंगे।

ये है पार्किंग स्थल-

बिरसा चौक से मेला जाने वाले शहीद मैदान में पार्किंग करेंगे.

• तुपुदाना एवं हटिया से मेला जाने वाले वाहन प्रभात तारा मैदान में पार्किंग करेंगे.

धुर्वा से मेला जाने वाले प्रभात तारा मैदान में पार्किंग करेंगे.

• रिंग रोड से मेला व शहर की ओर से आने वाले वाहन तिरिल मोड़, जेएससीए नार्थ गेट, प्रभात तारा मैदान से शालीमार बाजार होते हुए जायेंगे तथा तिरिल मोड़ के पास हैलीपेड में पार्किंग करेंगे.

बिरसा चौक से रिंग रोड (नया सराय) जाने वाले वाहन शालीमार बाजार व धुर्वा गोलचक्कर प्रभात तारा मैदान, नार्थ गेट तिरिल मोड़, नया सराय से रिंग रोड होते हुए जायेंगे तथा तिरिल मोड़ के पास हैलीपैड में पार्किंग करेंगे.

पुराना विधानसभा की तरफ से जिन्हें मेला जाना हो वैसे बड़े वाहन, मिनीडोर को शहीद मैदान के पास ही बने पार्किंग स्थल पर पार्क करना होगा.

Share Now

Leave a Reply