रांची: राज्यपाल ने अधिकारियों से पूछा सवाल-क्यों नही की प्रिवेंटिव करवाई..

रांची: राज्यपाल ने अधिकारियों से पूछा सवाल-क्यों
नही की प्रिवेंटिव करवाई..

राज्यपाल ने डीजीपी नीरज सिन्हा, रांची के डीसी छविरंजन और एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को राजभवन बुलाकर पूरी घटना और उसके बाद की कार्रवाई की जानकारी ली.

इस दौरान उन्होंने पूछा कि हिंसक भीड़ पर क़ाबू पाने के लिए निरोधात्मक कार्रवाई क्यों नहीं की गई. हिंसा वाली जगह पर वॉटर कैनन, रबर बुलेट, आंसू गैस जैसे प्रिवेंटिव उपायों का इस्तेमाल क्यों नहीं किया गया. तैनात पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने भी हेलमेट और बुलेटप्रूफ़ जैकेट क्यों नहीं पहने थे.

राज्यपाल ने सवाल किया कि इन प्रोटेक्टिव उपायों पर अमल करने में क्या दिक़्क़त थी.

साथ ही राज्यपाल रमेश बैस ने इंटेलिजेंस इनपुट्स के बारे में भी जानकारी ली और जानना चाहा कि प्रदर्शन के वक्त वहां कितने सुरक्षाकर्मी और दंडाधिकारियों को तैनात किया गया था. उन्होंने अब तक हुई गिरफ़्तारियों के बारे में भी जानकारी ली.

Share Now

Leave a Reply