रांची डीएवी कपिल देव स्कूल के प्रिंसिपल पर नर्स से यौन संबंध बनाने का आरोप,अश्लील वीडियो भेजकर डाला दबाव..
राजधानी रांची से बड़ी खबर सामने आई है जहां आपको बता दे की जाने माने एक प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान के डीएवी कपिल देव के प्रिंसिपल पर स्कूल में कार्यरत नर्स ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। पीड़िता ने डीएवी कपिलदेव के प्रिंसिपल मनोज कुमार सिन्हा के खिलाफ इस संबंध में अरगोड़ा थाना में एफआईआर दर्ज कराया है। पीड़िता ने अपने आवेदन में कहा कि प्रिंसिपल हर रोज ब्लड प्रेशर चेक कराने के बहाने अपने चैंबर में बुलाते थे फिर उसके साथ गलत हरकत करते थे।
इतना ही नहीं प्राचार्य शारीरिक संबंध बनाने के लिए अक्सर दबाव डालते थे। खाली समय पर वाट्सएप चैट या कॉल करने का दबाव भी बनाते थे। उसने कहा कि प्रिंसिपल उनके वाट्सएपपर अश्लील वीडियो भी भेजते थे।
Jharkhand | The principal of DAV Kapildev in Ranchi booked for molestation and asking for sexual favours from school nurse. The complaint further states that he had pressurized her for sexual favours on many occasions, and he also sent obscene videos to her: Ranchi Police
— ANI (@ANI) May 25, 2022
पीड़िता का आरोप है कि कुछ दिन पहले जबरन उसके कमरे में घुस गए। उसके साथ गलत हरकत की। पीड़िता ने आवेदन में कहा है कि वह गरीब परिवार की है। ऐसे में उसके लिए नौकरी जरूरी थी। इस वजह से प्राचार्य के इन हरकतों को नजरअंदाज कर लगातार काम करती रही। लेकिन ये हरकत जारी रहा। इसके बाद परेशान होकर पीड़िता अरगोड़ा थाना पहुंची और एफआइआर दर्ज कराई।
पीड़िता के अनुसार जैसे-जैसे समय गुजरता गया, प्रिंसिपल की हरकतें बढ़ती गई। अब वह उसे वाट्सएप के माध्यम से पाेर्न वीडियो भेजने लगा। वीडियो भेजने के बाद वह उसे कहता था कि तुम वीडियो देखो संबंध बनाने के लिए तैयार हो जाओगी। वह जब भी उनके कमरे में किसी काम के लिए जाती थी तब वह उसे पकड़ कर छेड़छाड़ शुरू कर देते थे।
इसे पढ़ें-दुल्हा ने मंडप में दुल्हन को छोड़ साली को पहना दिया वरमाला,फिर हुआ ये देखे Video
परिवार के साथ समय बिताने के लिए कर दिए ट्रेन में बम होने के झूठे Tweet, फिर हुआ ये..