रांची: सीएम हेमंत सोरेन बोले ‘ये शहर
जंग का मैदान नही’ ,हमे सूझ बूझ से
संविधान और लोकतंत्र को बचाने की जरूरत है।
रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने रांची में हुए हिसां पर पत्रकारों से बातचीत में कहा: मेनरोड में हुए उपद्रव और हिंसक घटनाओं पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फिर कहा कि वह पहले ही कह चुके हैं कि देश अजीबोगरीब परिस्थिति से गुजर रहा है। इसे सूझबूझ और संभल कर पार करने की जरूरत है। आवेश में, तैश में अक्सर कोई न कोई गलती हो जाती है। उन्होंने कहा कि यह समझने की जरूरत है कि यह शहर जंग का मैदान नहीं है। इसलिए मौजूदा परिस्थिति को ध्यान में रख कर हर एक कदम बढ़ाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि अभी कई जगहों से हमें विचलित करनेवाली सूचनाएं एवं वीडियो, देखने-सुनने को मिलेंगी। लेकिन उसमें कहीं न कहीं कोई हिडेन एजेंडा छुपा हुआ प्रतीत होता है। उस हिडेन एजेंडे को समझने की जरूरत है। हमें इस देश के संविधान और लोकतंत्र को, विकट परिस्थिति में बचाने की आवश्यकता है।
इसे पढ़ें-रांची: राज्यपाल ने अधिकारियों से पूछा सवाल-क्यों नही की प्रिवेंटिव करवाई..
जीजा ने साली को भेजा ऐसे मैसेज, पढ़ने के बाद उसके पति का पारा हो गया हाई, फिर हुआ ये..।