रांची में जन्मे राहुल त्रिपाठी के छक्के से कोलकाता सात साल बाद आईपीएल फ़ाइनल में , चेन्नई से कल होगा फाइनल मुकाबला

डेस्क : आईपीएल 2021 (IPL 2021) का क्वालिफायर-2 नाटकीय अंदाज में खत्म हुआ.

रांची में पैदा हुए राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने छक्का लगाकर केकेआर को फाइनल में पहुंचा दिया

136 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर (KKR) ने एक समय एक विकेट पर 123 रन बना लिए थे.

ऐसे में उसकी जीत पक्की लग रही थी. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स (DC) के गेंदबाजों ने 11 गेंद पर 4 विकेट लेकर पूरा मैच ही पलट दिया था. केकेआर को अंतिम 2 गेंद पर जीत के लिए 6 रन बनाने थे , रोमांचक हुए मुकाबला में राहुल ने छक्का लगाकर मैच KKR की झूली में डाल दिया ।

शुक्रवार को आईपीएल फ़ाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स से होगी.

कोलकाता की टीम के लिए संयुक्त अरब अमीरात बेहद लकी साबित हुआ, यहां खेले गए मुक़ाबलों के नौ मैचों में सात मैच जीता है ।

Share Now

Leave a Reply