DESK JHARKHAND REPORTERS: वर्ल्ड जिनियस रिकार्ड्स मे रामगढ़ जिले के शिक्षक राहत हुसैन अंसारी का नाम दर्ज हुआ है। वर्ल्ड जिनियस रिकार्ड्स टीम ने इन्हे सम्मान पत्र भी भेजा है। इस सम्मान के लिए शिक्षक राहत हुसैन अंसारी ने वर्ल्ड जिनियस रिकार्ड्स टीम को धन्यवाद दिया। साथ ही साथ इस सम्मान के लिए वह गर्व महसूस कर रहे है। शिक्षक राहत हुसैन अंसारी को पूर्व मे टीचर इनोवेशन अवार्ड, सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार, राष्ट्रीय प्रेरणादूत अवार्ड, मैन आॅफ हुम्यानिटी अवार्ड, सुभाष चंद्रबोस राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ सेवा पुरस्कार, ग्लोबल आईकाॅन अवार्ड, एक्सीलेंस टीचिंग अवार्ड आदि मिल चुका है। शिक्षक राहत हुसैन अंसारी का नाम वर्ल्ड जिनियस रिकार्ड्स मे दर्ज होने पर रामगढ़ जिले मे खुशी की लहर है। इन्होनें रामगढ़ जिले सहित झारखण्ड का नाम रोशन किया है। इनकी उपलब्धि पर समस्त जिलावासियो व राज्यवासियो सभी शिक्षक राहत हुसैन अंसारी को बधाई दे रहे है।