राज्यपाल के निर्देश पर आज से खुलेंगे राजभवन,इन फूलों और पौधों का उठाएं आनंद

राज्यपाल के निर्देश पर आज से आम नागरिकों के लिए खुलने जा रहा राजभवन,वही लोगो को अंदर जाने के लिए कोविड गाइडलाइन के साथ अपने पास अपना आई डी प्रूफ भी रखना होगा।

झारखंड राज्यपाल के द्वारा राजभवन, राँची उद्यान आम नागरिकों के भ्रमण एवं परिदर्शन के लिए -21 मार्च, 2022 से 27 मार्च,2022 तक खोला जाएगा।

उद्यान प्रतिदिन 10.00 बजे पूर्वाह्न से 4.00 बजे अपराह्न तक खोला जायेगा। उद्यान में प्रवेश राजभवन के गेट नं0-02 से सुरक्षा जाँचोपरांत 2.00 बजे अपराह्न तक दिया जायेगा।

वही बता दे कि राजभवन में देखने के लिए, निर्मित दो कृत्रिम ऑक्टोपस, चिल्ड्रेन पार्क, कृत्रिम पहाड़ व झरने, वूडेन आर्ट गैलरी के साथ राज भवन के दीवारों पर सोहराय पेंटिंग आकर्षण के विशेष केन्द्र हैं। राज्यपाल महोदय द्वारा उद्यान को और खूबसूरत बनाने हेतु लगभग 8000 गुलाब के नये पौधे लगाये गये। साथ ही उद्यान में विभिन्न प्रकार के 500 फलों के पौधे यथा- संतरा, मौसमी, थाई अमरूद, एप्पल बेर, 3 प्रकार के नींबू भी लगाए गए हैं।

राज्यपाल द्वारा फूलो झान्हो उद्यान में अवस्थित म्यूजिकल फाउंटेन सहित अन्य फाउंटेन को नया स्वरूप प्रदान किया गया है। माननीय राज्यपाल ने आम नागरिकों के भ्रमण व परिदर्शन अवधि में हमेशा फाउंटेन चलाने का निदेश दिया है ताकि दर्शकों के लिए आकर्षक होने साथ-साथ गर्मी के वातावरण को भी कम कर सके। साथ ही आप इन हसीन वादियों का लुत्फ उठा सकें।

Share Now

Leave a Reply