झारखंड के कई इलाकों में बीते 24 घंटे से रुक-रुक तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले दिनों में रांची समेत चतरा, गिरिडीह, गुमला और लोहरदगा के कुछ भागों में बारिश होने की संभावना है।
वहीं आपको बता दे कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन का प्रभाव झारखंड में देखने को मिल रहा है।
मौसम विभाग के वरीय वैज्ञानिक के अनुसार, 29 सितंबर को उत्तरी अंडमान क्षेत्र से सटे इलाके में लो प्रेशर एरिया बनने की वजह आने वाले दिनों में झारखंड में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
झारखंड में वज्रपात की संभावना है इसे लेकर मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की अपील की है। आज राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी और यह 30 सितंबर तक रहेगा। महीने की शुरुआत में बारिश और तेज हो सकती है।
30 सितंबर तक राज्य में वज्रपात की संभावना ज्यादा है। राज्य के दक्षिणी और मध्य भाग में ज्यादा बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अक्टूबर के शुरुआती महीने में भी बारिश की संभावना जाहिर की है।