झारखंड बिहार समेत इन जिलों में होगी बारिश,मौसम विभाग का अलर्ट जारी..
मौसम केंद्र, रांची ने झारखंड के कई जिलों में आंधी के साथ बारिश की चेतावनी दी है. साथ ही वज्रपात की भी संभावना विभाग की ओर से जतायी गयी है. इसको लेकर विभाग ने ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है. 25 और 26 मई, 2022 को राज्य के पूर्वी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश की संभावना है. वहीं, 27 मई को राज्य के पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश की संभावना है।
उत्तर पूर्वी और मध्य भाग यानी देवघर, दुमका, जामताड़ा, साहेबगंज, गोड्डा, पाकुड़ व धनबाद के अलावे रांची, रामगढ़, खूंटी, हजारीबाग, बोकारो, गुमला में कहीं कहीं मेघ गर्जन के साथ वज्रपात का पूर्वानुमान किया गया है। इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने 26 मई तक येलो अलर्ट भी जारी किया है।
इसे पढ़ें-दुल्हा ने मंडप में दुल्हन को छोड़ साली को पहना दिया वरमाला,फिर हुआ ये देखे Video
बिहार में मौसम ने मंगलवार को करवट ली। लोग गर्मी और उमस से परेशान थे। इस बीच पटना में आधी रात को इस गर्मी पर बादल गरजे और झमाझम बारिश से लोगों को राहत मिली। फिलहाल पूरे प्रदेश में पूर्वी व दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह बना हुआ है। पटना और इसके आसपास के इलाके में मंगलवार की देर रात तेज आंधी आयी और झमाझम बारिश भी हुई. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. उत्तर बिहार में बुधवार को भी तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है. इस दौरान बारिश और ठनके की भी आशंका है.