‘अग्निपथ योजना’ का हो रहे विरोध पर रेल मंत्री ने प्रदर्शनकारियों से की ये अपील

अग्निपथ योजना का हो रहे विरोध पर रेल मंत्री ने प्रदर्शनकारियों से की ये अपील..

अग्निपथ योजना को लेकर विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों का कहना है कि चार साल की नौकरी के बाद उनका भविष्य सुरक्षित नहीं है और पिछले दो साल से रुकी हुई भर्तियों को भी बहाल किया जाना चाहिए.

इसी हफ़्ते मंगलवार को केंद्र सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना में भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ की घोषणा की थी. लेकिन मोदी सरकार की इस योजना का कई राज्यों में विरोध हो रहा है.

इस योजना का देश कई राज्यों में विरोध हो रहा है जिसमे बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और तेलंगाना समेत कई और राज्यों में भी हो रहा है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने युवाओं से अपील की है कि रेलवे राष्ट्र की संपत्ति है, इसे किसी तरह से नुक़सान न पहुंचाया जाए ये सभी की ज़िम्मेदारी है.

Share Now

Leave a Reply