राहुल गांधी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- मनरेगा न होती तो कोरोना में देश का क्या हाल होता?
गुजरात में अगले साल चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है,वहीं उन्होंने आज गुजरात मे कांग्रेसी नेता राहुल गांधी गुजरात के दाहोद पहुंचे। आदिवासी सत्याग्रह रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, भाजपा सत्ता में आई और प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में मनरेगा का मजाक उड़ाया।
राहुल ने कहा, ”मोदी पीएम के तौर पर देश में वही कर रहे हैं जो उन्होंने गुजरात में सीएम रहते हुए कहा. वो दो भारत बना रहे हैं. एक अमीरों का एक और गरीबों का. इस देश के संसाधन गरीबों के हैं लेकिन उन्हें चंद अमीर लोगों को बांटा जा रहा है.”
LIVE : आदिवासी सत्याग्रह रैली, दाहोद। गुजरात #AdivasiSatyagraha https://t.co/UNR627OQVj
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 10, 2022
राज्य के दाहोद जिले की आदिवासी सत्याग्रह रैली में राहुल ने कहा, ”गुजरात की हर ईंट को आदिवासियों ने अपने खून-पसीने से सींचा है. लेकिन उन्हें उनके हक़ और हिस्से की भागीदारी से वंचित रखा गया. आदिवासी, जल, जंगल और जमीन का आंदोलन है. मैं गारंटी देता हूं कि गुजरात की कांग्रेस सरकार में जो आदिवासी की आवाज़ और इच्छा है, सरकार वही करेगी.’
गुजरात की हर ईंट को आदिवासियों ने अपने खून-पसीने से सींचा है।
लेकिन उन्हे उनके हक़ और हिस्से की भागीदारी से वंचित रखा गया। #AdivasiSatyagraha जल, जंगल और ज़मीन का आंदोलन है।
मैं गारंटी देता हूं कि गुजरात की कांग्रेस सरकार में जो आदिवासी की आवाज़ और इच्छा है, सरकार वही करेगी।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 10, 2022
राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमले करते हुए कहा, ”जब बीजेपी सत्ता में आई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनरेगा का मजाक उड़ाते हुए कहा था वो इसे रद्द नहीं कर करेंगे ताकि दुनिया को पता चल सके कि कांग्रेस ने क्या किया है. लेकिन अगर मनरेगा नहीं होता तो हर शख्स को कोविड के दौरान देश की हालत के बारे में पता चल गया होता. आप सोच सकते हैं कि कोविड में देश की क्या हालत होती.”