तारक मेहता शो के प्रोड्यूसर की बढ़ी मुश्किलें,दर्ज हुआ एफआईआर, जानिए मामला

मुंबई पुलिस ने मंगलवार को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की एक एक्टर की शिकायत पर शो से जुड़े कई लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है।

मुंबई पुलिस ने शो के एक कलाकार की शिकायत के आधार पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के निर्माता असित मोदी और ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पवई पुलिस ने असित कुमार मोदी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 और 509 (महिला का शील भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

लोकप्रिय सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री ने कुछ समय पहले शो छोड़ दिया था। 15 साल बाद शो से बाहर निकलने के बाद, उन्होंने शो के निर्माता असित कुमार मोदी पर मानसिक और यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने निर्माता मोदी, प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज के खिलाफ कार्यस्थल पर कथित यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई।

Share Now

Leave a Reply