जापान में ‘क्वॉड’ देशों की बैठक शुरू होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा..
पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर जापान गए हुए है। वही बता दे कि जापान में क्वॉड देशों की बैठक शुरू हो गई है. शुरुआती भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस समूह ने बहुत कम समय में अपनी अहम जगह बना ली है।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “इतने कम समय में क्वॉड समूह ने विश्वस्तर पर एक महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है. आज क्वॉड का दायरा व्यापक हो गया है और स्वरूप प्रभावी हो गया है. हमारा आपसी विश्वास, दृढ़ संकल्प लोकतांत्रिक शक्तियों को नई ऊर्जा और उत्साह दे रहा है.”
“क्वॉड के स्तर पर हमारे आपसी सहयोग से एक मुक्त, खुला और समावेशी हिंद प्रशांत क्षेत्र को प्रोत्साहन मिल रहा है, जो हम सभी का साझा उद्देश्य है.”
पीएम मोदी ने क्वॉड समूह की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, “कोविड-19 की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हमने टीका वितरण, जलवायु कार्रवाई, आपूर्ति श्रृंखला लचीलापन, आपदा में प्रतिक्रिया, आर्थिक सहयोग जैसे कई क्षेत्रों में आपसी समन्वय बढ़ाया है. इसने हिंद-प्रशांत में शांति, समृद्धि और स्थिरता सुनिश्चित हो रही है.
Quad has made an important place for itself before the world in such a short span of time. Today, Quad's scope has become extensive, its form effective. Our mutual trust, and our determination is giving new energy & enthusiasm to democratic powers: PM Modi at Quad Leaders' Summit pic.twitter.com/MIa5UlUp8K
— ANI (@ANI) May 24, 2022
क्वॉड चार देशों का समूह है जिसमें भारत के अलावा अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं. चीन की आक्रामकता के मद्देनज़र मूल तौर पर ये समूह खुले और मुक्त हिंद प्रशांत क्षेत्र पर ज़ोर देता है.