टेबल टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी अचंता शरत कमल को बुधवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न से सम्मानित किया. शरत खेल रत्न हासिल करने वाले एकमात्र खिलाड़ी रहे जबकि बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय, महिला मुक्केबाज निकहत जरीन (Nikhat Zareen), ट्रैक एवं फील्ड खिलाड़ियों एल्धोस पॉल और अविनाश साबले सहित 25 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
राष्ट्रपति ने स्टार शटलर लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय को सम्मानित किया। अर्जुन अवॉर्ड के लिए सम्मानित हुए ज़्यादातर खिलाड़ी राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत के लिए पदक हासिल कर चुके हैं। लक्ष्य के अलावा महिला मुक्केबाज निकहत जरीन और पहलवान अंशु मलिक भी अवॉर्ड से सम्मानित हुए।
President Droupadi Murmu presents the Arjuna award to Boxer Nikhat Zareen at the National Sports and Adventure Awards 2022 ceremony at Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/5RRFpXD7Z8
— ANI (@ANI) November 30, 2022
भारत के दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल को खेल के सबसे बड़े पुरस्कार मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इस साल उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक समेत एक रजत पदक जीता था.
अर्जुन पुरस्कार विजेताओं के बीच स्टार आकर्षण बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य, विश्व चैंपियन मुक्केबाज जरीन, मुक्केबाज अमित पंघाल और त्रिकूद खिलाड़ी पॉल थे. ये सभी बर्मिंघम खेलों के स्वर्ण पदक विजेता हैं.