झारखंड स्थापना दिवस में भव्य आयोजन को तैयारी, कई योजनाओं का होगा उद्घाटन

झारखंड स्थापना दिवस समारोह के मौके पर 15 नवंबर को होने वाले राजकीय समारोह की मुख्य अतिथि राज्यपाल द्रौपदी मुर्मु होंगी। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने की स्वीकृति दी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम में शामिल होने की स्वीकृति देने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर निमंत्रण स्वीकार करने के लिए आभार। वीर शहीदों के धरती पर राष्ट्रपति का हार्दिक स्वागत है।

स्थापना दिवस के अवसर पर 15 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मुख्य समारोह तीन तीन घंटे का होगा, जो दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक चलेगा. इस अवसर पर लगभग पांच हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं का उद्घाटन औ शिलान्यास होगा। इस समारोह में एक हजार नवचयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा जायेगा।

इस आयोजन में सीएम सारथी योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना और एकलव्य स्किल स्कीम योजना का शुभारंभ करेंगे. वहीं, इंडस्ट्रियल पार्क एंड लॉजिस्टिक पॉलिसी- 2022, इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी- 2022 और झारखंड इथेनॉल प्रोडक्शन प्रमोशन पॉलिसी- 2022 को लांच करने की योजना है। लाभुकों के बीच 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा की परिसंपत्तियों का वितरण होगा।

Share Now

Leave a Reply