झारखंड में सियासी गलियारों में हलचल तेज गई है आपको बता दे कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक बगावती पोस्ट लिखा है, इसमें उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की है. चंपई सोरेन ने अपने पोस्ट में लिखा कि पिछले तीन दिन से हो रहे अपमानजनक व्यवहार से भावुक होकर मैं आंसुओं को संभालने में लगा था, लेकिन उन्हें सिर्फ कुर्सी से मतलब था. मुझे ऐसा लगा, मानो उस पार्टी में मेरा कोई वजूद ही नहीं है, कोई अस्तित्व ही नहीं है, जिस पार्टी के लिए हमने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया, इस बीच कई ऐसी अपमानजनक घटनाएं हुईं, जिसका जिक्र फिलहाल नहीं करना चाहता. इतने अपमान और तिरस्कार के बाद मैं वैकल्पिक राह तलाशने के लिए मजबूर हो गया.
बता दें कि आज ही चंपई सोरेन ने अपने तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जेएमएम को हटा दिया है। इसके अलावा चंपई सोरेन के घर से भी जेएमएम का झंडा उतार दिया गया है। वहीं चंपई सोरेन ने अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में अन्य विकल्पों की भी बात कही है। इसके अलावा उन्होंने अपनी इस पोस्ट के जरिए अपना दुख साझा किया है। वहीं अब माना जा रहा है कि चंपई सोरेन कल बीजेपी जॉइन कर सकते हैं।
वहीं इसी बीच जीतनराम मांझी ने चंपई सोरेन को टैग करते हुए X पर एक पोस्ट में लिखा, ‘चंपई दा आप टाइगर थे, टाइगर हैं और टाइगर रहेंगे. NDA परिवार में आपका स्वागत है. जोहार टाइगर.