नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग पर आज सियासी संग्राम

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर जो राजनीतिक तापमान बढ़ा है उसकी तपिश का असर सिर्फ महाराष्ट्र में नहीं बल्कि चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश और उसके भी आगे पश्चिम बंगाल तक पहुंच गया है।पश्चिम से पूरब तक यानी आज का दिन और हंगामे से भरा रहने वाला है। नवाब मलिक तो ईडी के दफ्तर में हिरासत में हैं, लेकिन बाहर सड़कों पर सियासी संग्राम होने वाला है और इसमें दोनों ही पक्ष शामिल होंगे। एक तरफ एनसीपी और उसके समर्थक तो दूसरी ओर बीजेपी।महाविकास अघाड़ी के नेता आज मुंबई में मंत्रालय के सामने प्रदर्शन कर नवाब मलिक की गिरफ्तारी का विरोध करेंगे तो बीजेपी पूरे महाराष्ट्र में नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन करने वाली है।

Share Now

Leave a Reply