बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाराजगी की खबरों के बीच उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को अपना रास्ता जदयू से अलग कर लिया. उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल बनाने का ऐलान किया.बिहार की राजनीति के नजरिये से बड़े उलटफेर की संभावना बनती दिख रही है. उपेंद्र कुशवाहा की बैठक में नयी पार्टी के गठन का राजनीतिक प्रस्ताव लाया गया और वह पारित भी हो गया. इसके साथ ही उपेंद्र कुशवाहा को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव भी पारित हुआ है. उनको पार्टी के नाम, झंडा और कई जिम्मेदारियों के लिए अधिकृत किया गया है.
कुशवाहा ने कहा कि आज से नई राजनीतिक पारी शुरू करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे इसी के साथ एमएलसी पद और जदयू की सदस्यता से इस्तीफा देते हैं.
कुशवाहा ने पार्टी के दो दिवसीय अधिवेशन के जरिए पार्टी पर एक और तीर छोड़ दिया है…कुशवाहा की माने तो पार्टी को मजबूत करने की चर्चा को लेकर अधिवेशन का आयोजन हुआ है,अधिवेशन में सीएम नीतीश कुमार पर निशाना भी साधा गया है।
कुशवाहा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “नीतीश कुमार पार्टी को यहां तक लेकर आए, ये उन्होंने बहुत अच्छा किया. लेकिन इस सफर का अंत वह अच्छा नहीं कर रहे हैं. 2020 में जो विधानसभा का चुनाव हुआ था, उसके बाद हम उनके साथ आ गए थे. उस वक्त बिहार की जनता का जो आदेश नीतीश कुमार और हमें मिला था, उसे देखते हुए हम साथ आए. नीतीश कुमार ने हमें बुलाया और हम सब कुछ न्यौछावर करके आ गए।