बिहार में सियासी हलचल तेज़ CM नीतीश कुमार ने विधायकों से कहा: 72 घंटे तक पटना से बाहर न जायें..

File Pic

बिहार में सियासी हलचल तेज़ CM नीतीश कुमार ने विधायकों से कहा: 72 घंटे तक पटना से बाहर न जायें..

बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही रही है, जहां सियासत में जबरदस्त हलचल है. एक तरफ लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और केंद्र सरकार के खिलाफ पोस्टर वॉर छेड़ रखा है. वहीं दूसरी तरफ अब बीजेपी के साथ सूबे में गठबंधन सरकार चला रहे नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) विधायकों के लिए अगले 72 घंटे तक पटना में रहने का फरमान जारी कर दिया है।

केंद्रीय मंत्री RCP सिंह के टिकट पर अभी कोई फैसला नहीं हो सका है। इस बीच सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 27 मई को जातीय जनगणना के मसले पर सर्वदलीय बैठक करने का ऐलान किया है। तभी खबर आ गई कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधायकों के लिए फरमान जारी किया है कि अगले 72 घंटे तक सारे विधायक पटना में ही रहेंगे।

राज्यसभा चुनाव से पहले बिहार की सियासत में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। एक तरफ जातीय जनगणना के बहाने नीतीश और तेजस्वी की नजदीकी बढ़ रही है।

दरअसल बीजेपी ने पहले ही साफ़ कर रखा है कि वह जातीय जनगणना के पक्ष में नहीं है. केंद्र की भाजपा सरकार जाति के आधार पर जनगणना को संविधान के ख़िलाफ़ बता चुकी है और जातीय जनगणना की माँग तो ठुकरा चुकी है. उसके बाद बिहार भाजपा के कई नेता ये बयान दे चुके हैं कि जाति के आधार पर जनगणना कराना असंवैधानिक है. लेकिन फिर भी नीतीश कुमार ने बिहार में जाति के आधार पर जनगणना कराने के लिए काम शुरू कर दिया है.

इसे पढ़ें-बिहार के बड़हिया में आंदोलन के कारण कई ट्रेन हुई कैंसिल ,गया पटना के इन ट्रेनो के बदले रुट…

पलक तिवारी ने बोल्ड अंदाज में कराया फोटोशूट तो फैंस के आया ये कॉमेंट,देखें PIC

Share Now

Leave a Reply