स्कोर्पियो और 3 लाख के जेवर चोरी की घटना को पुलिस ने किया जब्त,अपराधी को कुछ इस तरह पकड़ा

रांची तमाड़ के रहने वाले अनुप कुमार साहु के द्वारा थाना को बताया गया कि दिनांक 02.07.23 की रात वह अपने परिवार के साथ खाना खाकर अपने घर के अन्दर सो गये। रात करीब 01:30 बजे जब वह शौच के लिए उठे तो देखा कि उसके के घर का दरवाजा बाहर से बन्द है और घर से इनकी बहु का करीब 3,50,000 रूपये कीमत की जेवरात एवं इनके छोटे भाई के पैंट में रखे रूपये किसी चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। जब वह बाहर से बन्द दरवाजे को किसी तरह से खोलकर निकले तो देखा कि घर के बाहर खड़ा स्कॉपियो भी गायब है।

जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राँची के द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बुण्डू के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तमाड़ थाना कांड में चोरी गयी स्कॉपियो को लवारिस हालत में विनायका फैक्ट्री नामकुम के पास से बरामद कर लिया गया।

इसी क्रम में तमाड़ थाना कांड में केशरी के द्वारा 27.08.23 की रात घर के अन्दर से हीरो पैशन प्रो मोटरसाईकिल की चोरी किये जाने के आरोप में रिपोर्ट लिखाया गया। इस कांड के अनुसंधान के क्रम में गठित टीम द्वारा चोरी की मोटरसाईकिल के साथ अप्राथमिकी अभियुक्त विवेक सिंह मुण्डा, पिता अर्जुन सिंह मुण्डा, सलगाडीह, थाना तमाड़, जिला राँची को गिरफ्तार किया गया तथा इनके निशानदेही के आधार पर तमाड़ थाना में चोरी की गयी जेवरात, स्कॉपियों की चाभी एवं अन्य सामान को भी बरामद किया गया। कांड में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

Share Now

Leave a Reply