सीएम हेमन्त सोरेन की पत्नी का बनाया फर्जी ट्वीटर अकाउंट,जांच में जुटी पुलिस
सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट खोले जाने का मामला रविवार को प्रकाश में आया है। इसके बाद सीएम आवास ने गोंदा थाने में लिखित शिकायत की है। इसके साथ ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
घटना की सूचना मिलने के बाद रांची पुलिस की टेक्निकल सेल और साइबर सेल मामले की जांच में जुट गई है. इस मामले में रांची पुलिस ने ट्विटर से अकाउंट को ब्लॉक करने को भी लिखा है जिसके बाद अकाउंट को ब्लॉक भी किया गया है.
अभी कुछ ही दिनों पहले सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है, खासतौर से अगर बात की जाए तो साइबर अपराधी महत्वपूर्ण लोगों की फेक आईडी बनाकर लोगों को झांसे में लेते हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के नाम से जो फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाया गया है उस ट्विटर अकाउंट में कल्पना सोरेन की उस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।