RANCHI: डोरंडा गोलीकांड में 10 अपराधी गिरफ्तार, मामले का पुलिस ने किया खुलासा

Ranchi: डोरंडा थाना क्षेत्र में हुए जमीन कारोबारी अल्ताफ हत्याकांड की गुत्थी रांची पुलिस ने सुलझा ली है. अल्ताफ हत्या कांड में शामिल रहे 12 में से 10 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, आपको बता दे कि डोरंडा थाना क्षेत्र में हुई हत्या का खुलासा पुलिस ने करते हुए मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. हत्या के पीछे की वजह जमीन विवाद सामने आई थी. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि महज कुछ हजार रुपए खर्च कर इस कांड को अंजाम दिलवाया गया. हालांकि भविष्य में लाखों का मुनाफा होने की लालाच शूटरों को दी गयी थी.

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए हत्याकांड में 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये अपराधियों में राशिद अंसारी, साहेब खान, मोहम्मद चांद ,मोहम्मद राज, निजार अख्तर, शाहबाज करतूस, राशिद अंसारी, सरफराज कुरैशी मोहम्मद वारिस और सैफ अली खान शामिल है. गिरफ्तार अपराधियों में राशिद अंसारी, मोहम्मद चांद और मोहम्मद राज का अपराधिक इतिहास रहा है.

आपको यह भी बताते चले कि हत्या कांड में राशिद अंसारी,साहेब खान उर्फ दादा, शाबाज़ कारतूस उर्फ सूखा उर्फ चोंच और सरफराज कुरैशी शामिल थे. जिन्होंने अल्ताफ को हिनू में बीच सड़क में गोली मारी थी. वहीं अन्य गिरफ्तार आरोपी अल्ताफ की रेकी और हथियार को छिपाने में अहम भूमिका निभा रहे थे.

Share Now

Leave a Reply