इंडिया-पाकिस्तान मैच के बाद पटाखे फोड़ने पर बिहार के इस जिले में बवाल,पुलिस तैनात..

वर्ल्ड कप के इंडिया-पाकिस्तान मैच के बाद मुजफ्फरपुर में बवाल हो गया। मैच में इंडिया की जीत के बाद पटाखे फोड़ने को लेकर विवाद हुआ। जिसमें दो पक्ष आपस में भिड़ गए।

मामले ने इतना तूल पकड़ा कि कई थानों की पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा। पुलिस का कहना है कि विवाद को अलग रंग देने की कोशिश की जा रही थी। हालांकि पुलिस ने मामले को शांत करा लिया है।

बताया जा रहा है कि पुलिस टीम इलाके में गश्त कर रही है। बताया गया कि टीम इंडिया की जीत के बाद कई युवकों ने पुरानी गुदरी रोड में शौचालय मोड़ के पास पटाखा फोड़ना शुरू कर दिया। यहां कुछ लोगों ने पटाखा फोड़ने से मना करते हुए कहा कि छोटे बच्चों और दिल के मरीज को आतिशबाजी से परेशानी होगी।

स्थानीय लोगों के बीच बचाव के बाद मामले को शांत कराया गया। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को भी दे दी गई। सूचना मिलने के बाद एएसपी टाउन अवधेस सरोज, डीएसपी पूर्वी सहरियार अख्तर समेत कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।

अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। घटना मिठनपुरा के पुरानी गुदरी रोड की है। रविवार सुबह भी इलाके में पुलिस तैनात है।

Share Now

Leave a Reply