दिल्ली के मुंडका हादसे में पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ने इस पर अपना गहरा शोक व्यक्त किया

Pic- PTI

दिल्ली के मुंडका हादसे में पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ने इस पर अपना गहरा शोक व्यक्त किया है.

दिल्ली के मुंडका में एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग se 27 लोगों की हुई मौत हों गयी,साथ ही कई लोग है घायल भी है उ।और उनका इलाज चल रहा ।

दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास इमारत में आग लगने से हुई मौतों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने कहा कि, दिल्ली में भीषण आग के कारण हुई लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं, मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

वहीं प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों और घायलों के परिवार के लिए राहत का एलान भी किया गया है.

मृतकों के आश्रितों को दो लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की गई है वहीं घायलों को 50 हज़ार रुपये दिए जाएंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इस हादसे पर अपना गहरा शोक व्यक्त किया है.

ट्विटर पर उन्होंने लिखा, “मैं दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास आग की इस भयानक घटना से बेहद आहत हूं. मेरी संवेदनाएं दुखी परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के तेज़ी से स्वस्थ होने की दुआ करता हूं.”

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस हादसे पर अपना दुख जताया है.

ट्विटर पर उन्होंने लिखा, “इस दुखद घटना के बारे में जानकर हतप्रभ और दुखी हूं. मैं सीनियर अधिकारियों के लगातार संपर्क में हूं. हमारे बहादुर दमकल कर्मचारी आग पर क़ाबू पाने और लोगों की जान बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. भगवान सब का भला करें.”

Share Now

Leave a Reply