पीएम मोदी कल आएंगे देवघर कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास,
पीएम मोदी 12 जुलाई, 2022 को देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर सभी तैयारी पूरी हो गयी है. देवघर से कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी. 653.75 एकड़ में फैले इस एयरपोर्ट की कई खासियत है.
पीएम 6,565 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। उनमें सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के 8 प्रोजेक्ट, रेलवे के तीन, पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस का एक प्रोजेक्ट शामिल हैं। साथ ही पीएम 10,270 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।
काशी विश्वनाथ कौरिडोर के विकास के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग बैद्यनाथधाम के विकास से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने मंगलवार को देवघर पहुंचेंगे।
जिसमें देवघर आसपास और राजधानी रांची से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। इन योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन का सिलसिला पीएम मोदी के मंगलवार की दोपहर देवघर पहुंचते ही शुरू होगा।
प्रधानमंत्री जिन योजनाओं की आधारशिला रखेंगे, उनमें चार फोर लेन सड़क समेत एनएच 75 और एनएच 133 पर पेव्ड शोल्डर के साथ टू लेन सड़क, झरिया ब्लॉक सरफेस फैसिलिटी और पाइपलाइन, जसीडीह बाईपास न्यू लेन, गोड्डा कोच मेंटेनेंस डिपो के अलावे राजधानी रांची के इटकी इलाके में रेलवे ओवर ब्रिज कचहरी चौक से पिस्का मोड़ तक एलिवेटेड कॉरिडोर रांची रेलवे स्टेशन का हरी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट शामिल है। इन परियोजनाओं की अनुमानित लागत लगभग 835 करोड है।