प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र और गोवा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान गोवा में मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन करेंगे और महाराष्ट्र में 75,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।
महाराष्ट्र के नागपुर में पीएम मोदी वंदे भारत ट्रेन, एम्स, समृद्धि मार्ग समेत कई सौगातें जनता के लिए शुरू करेंगे। वहीं गोवा में पीएम मोदी मोपा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे यहां 9 वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस में भी हिस्सा लेंगे और सभा को संबोधित करेंगे।
वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह करीब 10 बजे फ्रीडम पार्क मेट्रो स्टेशन से खपरी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी करेंगे, जहां वे नागपुर मेट्रो के पहले चरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वे नागपुर मेट्रो के दूसरे चरण की आधारशिला भी रखेंगे। इसके बाद पीएम मोदी नागपुर और शिर्डी को आपस में जोड़ने वाले समृद्धि मार्ग के पहले फेज का उद्घाटन और नागपुर में नवनिर्मित AIIMS देश को समर्पित करेंगे।
इस दौरान वह नागपुर में राष्ट्रीय वन स्वास्थ्य संस्थान (NIO), नागपुर और नाग नदी परिशोधन परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री केंद्रीय पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान (CIPET), चंद्रपुर और ‘हीमोग्लोबिनोपैथी’ का उद्घाटन करेंगे।