पीएम मोदी ने विजय दिवस पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर विशेष समारोह में भाग लिया

JR DESK:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पाकिस्तान के साथ 1971 के युद्ध में शहीद हुए जवानों को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद थे। इस युद्ध के परिणामस्वरूप पाकिस्तान से अलग बांग्लादेश के रूप में एक नए राष्ट्र का निर्माण हुआ। आज इस जंग के 50 साल पूरे हो गए हैं। भारत और बांग्लादेश में इस दिन को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस युद्ध में भारतीय सेना ने अदम्य साहस दिखाते हुए शानदार जीत हासिल की थी।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर किए। पीएम ने लिखा- ‘पूरे देश की ओर से मैं 1971 के युद्ध के योद्धाओं को सलाम करता हूं। वीरता की अनूठी दास्तां लिखने वाले वीर योद्धाओं पर नागरिकों को गर्व है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहा की
वीर जवानों के शौर्य और बलिदान को नमन।

इससे पहले एक ट्वीट में पीएम ने कहा, ’50वें विजय दिवस पर, मुझे भारतीय सशस्त्र बलों के स्वतंत्रता सेनानियों, बहादुर महिलाओं और बहादुर सैनिकों की वीरता और बलिदान याद है। हम सब मिलकर दमनकारी ताकतों से लड़े और जीते। ढाका में राष्ट्रपति जी की उपस्थिति प्रत्येक भारतीय के लिए विशेष महत्व रखती है।

Share Now

Leave a Reply