बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का PM मोदी ने किया उद्घाटन,रिकॉर्ड समय पर बना 296 km लंबा एक्सप्रेस वे।
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी ने 29 फरवरी, 2020 को इस एक्सप्रेस वे की नींव रखी थी.
ये एक्सप्रेस वे 28 महीनों में बनकर तैयार हुआ है और पीएम मोदी जालौन ज़िले के ओराई तहसील में कैठारी गाँव में आज इसका उद्घाटन करने वाले हैं.
PM Modi inaugurates 296 km long Bundelkhand Expressway in UP
Read @ANI Story | https://t.co/QdhWFJUCkg#PMModi #BundelkhandExpressway #UttarPradesh pic.twitter.com/Pa43eOrfRN
— ANI Digital (@ani_digital) July 16, 2022
पीएम मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के कहा,अगर दो चीजें- कानून और व्यवस्था की स्थिति और कनेक्टिविटी को ठीक किया जाए, तो मुझे पता था कि यह एक ऐसा राज्य बन जाएगा जो सभी बाधाओं से लड़ सकता है। हमने दोनों में सुधार किया। कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार हो रहा है, इसलिए कनेक्टिविटी भी है।
एक्सप्रेसवे क्षेत्र में निर्बाध कनेक्टिविटी और आगे की आर्थिक प्रगति सुनिश्चित करेगा। इस एक्सप्रेस-वे से क्षेत्र में औद्योगिक तेजी आएगी। यह मोदी और योगी सरकार है, हम न केवल शहरों में बल्कि गांवों तक विकास करेंगे।
हम अपनी समय सीमा का पालन करते हैं। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की आधारशिला हमारे द्वारा रखी गई और हमारे द्वारा उद्घाटन की गई। ऐसा ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के साथ भी हुआ। इसे अगले साल फरवरी में खोला जाना था लेकिन हमने न केवल अपनी समय सीमा हासिल की बल्कि इसे पार कर लिया।
पीएम मोदी ने कहा कि इस मिशन के तहत बुंदेलखंड के लाखों परिवारों को पानी का कनेक्शन दिया जा चुका है। इसका बहुत बड़ा लाभ हमारी माताओं-बहनों को हुआ है। हम बुंदलेखंड में नदियों के पानी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।