हरमू रोड में फिर से फ्लाइओवर बनाने की योजना तैयार की जा रही है। पथ निर्माण विभाग इसके लिए योजना तैयार कर रहा है। इस बार इसे राजभवन की चहारदीवारी (कांके रोड) के आगे रातू रोड से सहजानंद चौक होते हुए हरमू चौक तक बनाने की योजना है। करीब 2.89 किमी लंबे फ्लाइओवर निर्माण के लिए कंसल्टेंट के माध्यम से डीपीआर तैयार कराया जायेगा।
रांची पथ प्रमंडल ने डीपीआर तैयार कराने के लिए कंसल्टेंट के चयन को लेकर विज्ञापन भी जारी किया है।राज्य गठन के बाद सबसे पहले पथ निर्माण मंत्री सुदेश महतो के कार्यकाल में इसका डीपीआर तैयार कराया गया था।तब रातू राज रोड से हरमू रोड पर किशोरगंज चौक के आगे तक फ्लाइओवर निर्माण की में योजना थी।बाद में योजना धरी रह गयी।इसके बाद फिर से इसकी योजना तैयार की गयी। तब नगर विकास विभाग ने इसके निर्माण की स्वीकृति दी थी।अब पथ निर्माण विभाग इस दिशा में आगे बढ़ रहा है।