ब्रिटेन की पीएम पद की रेस में पेनी मॉरडॉन्ट आधिकारिक रूप से हुई शामिल

पेनी मॉरडॉन्ट ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की रेस के लिए आधिकारिक तौर पर अपनी दावेदारी पेश कर दी है.

इस तरह लिज़ ट्रस के इस्तीफे के बाद कंजरवेटिव पार्टी के नेता के चुनाव की रेस में शामिल होने वाली वे पहली उम्मीदवार हैं. सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर मॉरडॉन्ट ने इसका एलान किया है.

ट्विटर पर उन्होंने लिखा, “मुझे उन सहयोगियों के समर्थन से प्रोत्साहन मिला है, जो नई शुरुआत करने के साथ पार्टी को एकजुट देखना और देश हित में काम करने वाला नेतृत्व चाहते हैं. अपने देश को एकजुट करने, अपने वादे पूरे करने और अगला आम चुनाव जीतने के लिए, मैं कंजरवेटिव पार्टी की नेता और आपकी प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में शामिल हो रही हूं.”

Share Now

Leave a Reply