नगर विकास एवं आवास विभाग अंतर्गत पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा संचालित Integrated Command& Control Centre का जायजा लिया।पटना में चरणबद्ध तरीके से प्रथम चरण में 2500अत्याधुनिक कैमरों का इंस्टॉलेशन किया जा रहा है।इससे विधि व्यवस्था बनाए रखने व ट्रैफ़िक प्रबंधन में सहूलियत मिलेगी.
नगर विकास एवं आवास विभाग अंतर्गत पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा संचालित Integrated Command& Control Centre का जायजा लिया।पटना में चरणबद्ध तरीके से प्रथम चरण में 2500अत्याधुनिक कैमरों का इंस्टॉलेशन किया जा रहा है।इससे विधि व्यवस्था बनाए रखने व ट्रैफ़िक प्रबंधन में सहूलियत मिलेगी pic.twitter.com/nyQaUZbt09
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 9, 2022
बिहार पुलिस की डायल-112 सेवा को इसी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के साथ इंटीग्रेट कर पूर्व से लगे कैमरों की फीड की मॉनिटरिंग का कार्य प्रारंभ हो गया है। साथ ही शहर भर में कचरा उठाव एवं पटना नगर निगम की सभी ई-गवर्नेंस सेवाओं को भी डाटा सेंटर के साथ इंटीग्रेट किया गया है।
वहीं इस से पहले तेजस्वी यादव ने पटना के पीएमसीएच(PMCH) में औचक निरीक्षण किया था. उसके अगले दिन उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की हाइ लेवल बैठक की और बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के लिए संबंधित अधिकारियों और सिविल सर्जन को निर्देश दिया था।
शुक्रवार को तेजस्वी यादव राजधानी पटना में कानून व्यवस्था समेत अन्य नागरिक सुविधाओं को लेकर एक्शन में दिखे हैं. बतौर नगर विकास मंत्री डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शुक्रवार की सबुह पटना के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की तरफ से चलाये जा रहे कंट्रोल रूम का जायजा लिया है. तेजस्वी यादव ने कंट्रोल रूम पहुंचकर यहां से मॉनिटर की जा रही राजधानी की हर व्यवस्था को समझा है।
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आधी रात पहुंचे PMCH,लगाई जमकर फटकार देखें वीडियो
IPL 2023 में चेन्नई की कमान संभालेगा ये दिग्गज खिलाड़ी,CEO ने इस नाम पर लगाई मुहर