बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने फिल्म ‘पठान’ के जरिए बड़े पर्दे पर तगड़ा कमबैक किया है. डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी ‘पठान’ (Pathaan) ने अपनी शानदार कमाई से हर किसी को प्रभावित किया है. आलम ये है कि ‘पठान’ ने कलेक्शन के मामले में इतिहास रच दिया है.
सोमवार को इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। यह कारनामा करने वाली यह दूसरी हिंदी फिल्म है। हालांकि, आमिर खान की ‘दंगल’ ने दो बार रिलीज के बाद यह मुकाम हासिल किया था। ‘पठान’ ने देश में भी हिंदी वर्जन से 493 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
इसी के साथ ‘पठान’ पहली हिंदी फिल्म बन गई है, जिसने रिलीज के पहले फेज में ही 1000 करोड़ का आंकड़ा छुआ हो। हालांकि, ‘दंगल’ 2023 करोड़ रुपये की कमाई के साथ अभी भी दुनिया में सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली इंडियन फिल्म है, लेकिन आमिर खान की फिल्म ने यह कारनामा फेज-2 रिलीज के बाद किया था। ‘दंगल’ 23 दिसंबर 2016 को पहली बार रिलीज हुई। जबकि इसे 5 मई 2017 को दोबारा चीन में रिलीज किया था। चीन में रिलीज के ‘दंगल’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन ने ऐसा ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया, जिसे अब तक ‘बाहुबली 2’ और ‘केजीएफ 2’ जैसी फिल्में भी नहीं तोड़ पाई हैं।
वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये का जादुई आंकड़ा पार करने वाली शाहरुख खान की ‘पठान’ ने साबित कर दिया है कि किंग खान के आगे पूरी दुनिया सिर झुकाती है। पिछले हफ्ते, भारत में 500 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश कर चुकी इस एक्शन थ्रिलर फिल्म ने बीते दिन देश में भी एक नया रिकॉर्ड बनाया। शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से सिद्धार्थ आनंद निर्देशित इस फिल्म ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 4.28 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही।
पठान ने हिंदी में सिर्फ 500 करोड़ रुपये की कमाई ही नहीं की, बल्कि इस आंकड़े तक सबसे तेज़ी में पहुंचने वाली फिल्म भी बन गई. जहां पठान ने ये कारनामा 28 दिनों में किया, वहीं एस एस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली 2 ने हिंदी में रिलीज़ होने के बाद ये कारनामा 34 दिनों में किया था