दुनियाभर में कोरोना से दहशत भारत ने की डब्लूटीओ से आपात बैठक बुलाने की मांग

 

  • JR DESK:- दुनियाभर में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के साथ वेरिएंट के भी मामले तेजी से बढ़ने से दहशत का माहौल बन गया है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूरी दुनिया में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 29 करोड़ से अधिक हो गई है। इस बीच भारत ने दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर विश्व व्यापार संगठन से आपात बैठक बुलाने की मांग की है। भारत ने डब्लूटीओ के प्रस्तावित पैकेज पर विचार विमर्श के लिए इसी महीने जिनेवा में डब्ल्यूटीओ की आम परिषद की आपात बैठक बुलाने की मांग की है। इस पैकेज में पेटेंट से छूट का प्रस्ताव भी शामिल है।
Share Now

Leave a Reply