Palamu: मामला पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के बराव गांव का है जहाँ गुरुवार को एक बुजुर्ग को लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई, बताया जा रहा है के मृतक बुजुर्ग का अपने रिश्तेदारों के साथ वर्षों से जमीन का विवाद चल रहा था। गुरुवार की सुबह जब मृतक शौच के लिए घर से बाहर निकले, तभी दूसरे पक्ष के साथ विवाद हो गया और इसी दौरान बुजुर्ग पर दूसरे पक्ष के लोग ने बेरहमी से लाठी डंडे से बुजुर्ग को पीट दिया।
मृतक की पहचान दुखन चौधरी (65) के रूप में हुई है। मृतक के बेटे के ने बताया के, एक दर्जन लोगों ने पीटकर मेरे पिता की हत्या की है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद मामले की जांच में पुलिस जुट गई। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उदय गुप्ता ने बताया कि मृतक के बेटों के अनुसार, करीब एक दर्जन लोगों ने दुखन को पीटकर मारा है।