DELHI: देश की राजधानी दिल्ली से एक पाकिस्तानी आतंकी की गिरफ्तारी हुई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लक्ष्मी नगर के रमेश पार्क से पाकिस्तानी नागरिकता के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये आतंकी भारतीय नागरिक की फर्जी आईडी के साथ रह रहा था। आतंकी के पास से एके-47 राइफल के साथ एक अतिरिक्त मैगजीन, एक हथगोला, और 2 अत्याधुनिक पिस्टल बरामद हुई हैं।