चीन में बना पाकिस्तानी ड्रोन पंजाब के फिरोजपुर में बॉर्डर के पास दिखा

JR DESK:-सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब में भारत और पाकिस्तान की सीमा के पास एक ड्रोन को मार गिराया बीएसएफ ने शनिवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि शुक्रवार की रात 11 बजकर 10 मिनट पर पाकिस्तानी सीमा की तरफ से भारतीय सीमा की तरह आकाश में चमकती हुई चीज आती दिखाई दी।यह चमकने वाली चीज धीरे-धीरे अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से भारतीय सीमा में 300 मीटर अंदर और भारत-पाक सीमा पर लगाई गई फैंस से डेढ़ सौ मीटर भारतीय सीमा के अंदर आ गई। बीएसएफ कर्मियों को शक हुआ कि यह ड्रोन ही है ऐसे में इसे विभिन्न उपकरणों की मदद से चारों तरफ से घेरा लिया गया और नीचे उतार लिया गया।ड्रोन जब नीचे उतरा तो पता चला कि वह चीन में बना हुआ ड्रोन हैं जो की पाकिस्तान का है।

 

 

Share Now

Leave a Reply