ब्रेकिंग: झारखंड के देवघर में त्रिकुट पहाड़ का रोप-वे सैप में रेस्क्यू के दौरान एक कि मौत,कई अब भी फंसे

झारखंड के देवघर में त्रिकुट पहाड़ का रोप-वे सैप में रेस्क्यू के दौरान एक कि मौत,कई अब भी फंसे।

झारखंड: देवघर के त्रिकुट पहाड़ पर रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सेना के हेलिकॉप्टर से फिसल कर एक युवक नीचे गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. युवक को ट्रॉली से रस्सी के सहारे हेलिकॉप्टर के अंदर खींचने की कोशिश हो रही थी.

रेस्क्यू के वक्त शाम साढ़े पांच बजे 48 वर्षीय पर्यटक का हेलिकॉप्टर में चढ़ने के दौरान सेफ्टी बेल्ट टूट गया। इससे वह करीब डेढ़ हजार फीट गहरी खाई में गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। वह केन नंबर – 19 में सवार था।

हेलिकॉप्टर के करीब पहुंचकर युवक का हाथ छूट गया और वह नीचे खाई में जा गिरा. जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया है. वहीं बताया जा यह मंगलवार सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा. 3 टॉलियों में अब भी एक दर्जन लोग फंसे हुए हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में झारखंड के मंत्री हाफिजुल हसन ने कहा अब तक 30 लोगों को बचा लिया गया है, 18 अभी भी बाकी हैं। एनडीआरएफ, वायुसेना और भारतीय सेना बचाव कार्य कर रही है। मेंटेनेंस के अभाव में दुर्घटना हो सकती है। जांच टीम गठित की जाएगी। जान बचाना हमारी प्राथमिकता।

इसे पढ़े-परीक्षार्थी पर चढ़ा पुष्पा का खुमार,उत्तर पुस्तिका में लिख दिया ‘Pushpa’ का डाइलॉग

एक छात्र ने नाबालिग बच्ची को टॉफी दिलाने के बहाने ले गया और किया दुष्कर्म

Share Now

Leave a Reply