गुमला: गुमला में आईईडी बम ब्लास्ट में कोबरा का एक जवान घायल। चैनपुर के कुरुमगढ़ के मरवा जंगल में हुआ ब्लास्ट। नक्सलियों के खिलाफ जंगल में चलाये जा रहे अभियान के दौरान हुआ घायल। कच्ची सड़क में नक्सलियों ने लगाया था आईईडी बम। बेहतर इलाज के लिए रांची किया गया एअरलिफ्ट।